जाने आपकी गैरमौजूदगी में कौन आपके मोबाईल फोन से छेड़छाड़ करता है ।
यदि आप ऑफिस में या किसी सार्वजनिक स्थान पर अपना फोन कहीं भी रख देते हैं।
वह इस बात से डरते हैं, कि कोई अनचाहे व्यक्ति आपके फोन से आपकी निजी जानकारी ना चुरा ले तो इसके लिए आप कुछ एप्स की मदद ले सकते हैं
यह एप्स आपको उस व्यक्ति का चेहरा दिखा देते हैं, जिन्होंने आपके फोन को आपकी मर्जी के बगैर एक्सेस करने की कोशिश की है। आइए जानते हैं, उसके बारे में
Who tried to unlock my phone
यहां ऐप इस सिद्धांत पर काम करता है, कि यदि कोई व्यक्ति आपके फोन को गलत पिन, पासवर्ड या पैटर्न डालकर खोलने की कोशिश करता है।
तो आपके फोन का फ्रंट कैमरा अपने आप ऑन हो जाता है, और यह उस व्यक्ति का फोटो क्लिक कर लेता है।
साथ ही है, में आपको नोटिफिकेशन भी देता है।
Third eye
यह भी आपको उन लोगों का चेहरा दिखा देता है, जो आपके फोन में गलत पिन, पासवर्ड या पैटर्न एंटर करते हैं।
साथ ही आपको यह जानकारी भी देता है, कि आपका फोन आखिरी बार कब अनलॉक हुआ।
इससे यह भी पता चल जाता है, कि अनचाहे व्यक्ति ने आपके फोन को एक्सेस करने में सफलता हासिल की या नहीं।
Lock watch – thief catcher
इस ऐप की खासियत यह है, कि यदि आपका फोन चोरी हो गया है।
तो संभावना है, कि इसकी वजह से आप चोर का चेहरा देख सकें गलत पिन, पासवर्ड या पैटर्न एंटर करने पर यह फ्रंट कैमरा से पिक्चर लेता है, और इसे आपको ई मेल कर देता है। जिससे आप आसानी से अपने फोन पर पहुंच सकते हैं।
I have been surfing online more than three hours today, yet I never found anything that grabbed my interest as much as this piece. Aeriell Georgi Ard
Really enjoyed this post. Thanks Again. Really Cool. Robinett Fax Lachlan
Pretty! This was an extremely wonderful article. Many thanks for providing these details. Charil Alfonse Katrine
Wow because this is really good work! Congrats and keep it up. Wendie Raff Stalder
Some really prize content on this site, saved to fav. Edi Derk Zacharia
Yes! Finally something about Social Media Marketing. Dorothee Matthieu Gianna