HOW TO BE A COMPUTER EXPERT IN 2020
दोस्तों अगर आप खुद एक कंप्यूटर एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको विंडोज कंप्यूटर मैनेज करने के लिए बहुत सारे शानदार अलग अलग फीचर्स के बारे में बताएंगे
दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट हम नीचे दिए गए सभी पॉइंट्स को कवर करेंगे
- System reliability
- Multiple program opening
- Screenshots
- Secret ‘send to’ menu
- Bandwidth uses limit
- Compatibility mode
- Multiple file selection
- Problem steps recorder
- Quick access menu
- Wonderful calculator
SYSTEM RELIABILITY
अगर आपको कंप्यूटर सही तरह से काम नहीं कर रहा है तो आपको सिस्टम की रिलायबिलिटी जाटनी चाहिए इसके लिए आपको कंट्रोल पैनल में सिस्टम एंड सिक्योरिटी में जाकर एक्शन सेंटर पर क्लिक करना होगा यहां पर आप सिस्टम की रिलायबिलिटी हिस्ट्री जान सकते हैं
MULTIPLE PROGRAM OPENING
अगर आप कोई प्रोग्राम चला रहे हैं और इसकी बजाएं किसी अन्य प्रोग्राम को तुरंत चलाना चाहते हैं तो शिफ्ट बटन दबाइए और टास्कबार में प्रोग्राम के आइकॉन पर क्लिक करें जो ऐप को तुरंत लांच करेगा एप का शॉर्टकट खोजने स्टार्ट मेनू में जाने के बजाय यह तरीका काफी उपयोगी है
SCREENSHOTS
अगर आप विंडोज के यूजर हैं और उसको स्क्रीनशॉट्स लेना चाहते हैं तो इसका सबसे आसान तरीका प्रिंट स्क्रीन बटन है उस पर क्लिक करते ही स्क्रीनशॉट आसानी से ले सकते हैं माइक्रोसॉफ्ट में एक अन्य तरीका स्निपिंग टूल भी उपलब्ध करवाया है स्निपिंग टूल को लांच करने के लिए पहले सर्च करें new snip पर क्लिक करें और एरिया चुने बस यह टूल उस एरिया का स्क्रीनशॉट ले लेगा
SECRET ‘SEND TO’ MENU
बाय डिफॉल्ट अगर किसी फाइल पर राइट क्लिक करते हैं और सैंडी दो मेन्यु में जाते हैं तो वहां लिमिटेड ऑप्शंस नजर आते हैं अगर आप किसी फाइल पर राइट क्लिक करने से शिफ्ट के बटन को दबाए रखें तो सेंड टू डायलॉग बॉक्स में कई अतिरिक्त आइटम्स और स्पेशल फोल्डर्स नजर आने लगते हैं
BANDWIDTH USES LIMIT
अगर विंडोज 8 में मल्टीपल लाइव टाइल्स है तो अपडेट से बैंडविथ खत्म हो सकती है इससे बचने के लिए charm बार पर नेटवर्क कनेक्शन पर क्लिक करें और सेट मीटर्ड कनेक्शन option चुने
यह लाइव टाइल्स को डाटा इस्तेमाल करने से रोकेगा और आप बैंडविथ यूजेस को लिमिटेड कर पाएंगे
COMPATIBILITY MODE
ऐसे कई प्रोग्राम्स है जो विंडो सेवन और विंडोस 8 तो नहीं चलते हैं क्योंकि उनका डेवलपमेंट बंद हो जाता है ऐसे प्रोग्राम्स के लिए उनकी प्रॉपर्टीज ओपन करें और कंपैटिबिलिटी टैब सेलेक्ट करें यहां विंडोज 98 एक्सपी या विस्टा मोड में आपके पीसी को चलाने के लिए सेट करें इसके द्वारा आप उन सभी प्रोग्राम्स को भी चला पाएंगे जो आप विंडोस सेवन और विंडोज 8 में नहीं चला पा रहे हैं
MULTIPLE FILE SELECTION
अगर फोल्डर से फाइल शेयर करना चाहते हैं तो कंट्रोल के बटन को दबाकर फाइल सेलेक्ट करते हैं एक तरीका और है कंट्रोल पैनल में फोल्डर ऑप्शन पर क्लिक करें और व्यू में जाएं एडवांस्ड सैटिंग्स में यूज चेक बॉक्सेस to सेलेक्ट आइटम्स को इनेबल करें आपको हर फाइल पर चेक बॉक्स दिखने लगेगा
PROBLEM STEP RECORDER
इस टूल को एक्सेस करने के लिए प्रॉब्लम स्टेप्स रिकॉर्डर सर्च करें अपने कंप्यूटर से जुड़े समस्या कस्टमर केयर पर्सन या किसी दोस्त को बताने की बजाय स्टूल की मदद से आप डेक्सटॉप पर होने वाले हां नैक्शन का कैप्शन के साथ स्क्रीनशॉट लेकर रिकॉर्ड कर सकते हैं
QUICK ACCESS MENU
विंडोज 8 यूजेस सिस्टम मैनेजमेंट सर्विसेज जैसे डिस्क मैनेजमेंट डिवाइस मैनेजर और कंट्रोल पैनल एक्सेस करने के लिए क्विक एक्सेस मैन्यू खोल सकते हैं इसके लिए आपको स्क्रीन पर भाई और नीचे की ओर कोने में माउस प्वाइंटर को लेकर राइट क्लिक करना होगा