How to access two gmail accounts on one mobile phone
जब आप स्मार्ट फोन पर किसी गूगल अकाउंट को सिंक कर लेते हैं तो हर बार जीमेल एक्सेस करने पर सिर्फ उसी सिंक खाते का मेल अकाउंट दिखाई देता है समस्या तब आती है जब आपको अपने फोन पर कोई दूसरा मेल अकाउंट खोलना हो तो आपको लॉगइन का ऑप्शन ही नहीं मिलता है स्मार्टफोन पर भी कंप्यूटर की तरह ही आप अपनी मर्जी का जीमेल अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं।
परमानेंट दो या अधिक लॉगइन कैसे करें
यदि आप चाहते हैं कि आप अपने स्मार्टफोन में 2 या उससे भी अधिक जीमेल खातों को सिंक करें तो ऐसा विकल्प भी एंड्रॉयड और आईफोन दोनों में उपलब्ध है आप अपने फोन सेटिंग्स ऑप्शन में अकाउंट एंड सिंक को को खोजिए और गूगल में ऐड अकाउंट पर टाइप कीजिए इस तरह आप दो या दो से अधिक गूगल खातों को एक ही फोन में जोड़ सकते हैं और कई जीमेल अकाउंट भी एक्सेस कर सकते हैं।
टेंपरेरी लॉगइन
यदि आपके फोन पर कोई परिचित अपना जीमेल एक्सेस करना चाहता है और वह नहीं चाहता है कि उसके डिटेल्स आपके स्मार्टफोन में सेव हो तो उसके लिए भी एक विकल्प है वन टाइम एक्सेस के लिए इनकॉग्निटो मोड की सेवा ली जा सकती है इसके लिए आप स्मार्ट फोन में गूगल क्रोम ब्राउजर खोलिए सेटिंग्स में ऊपर आपको ओपन इन इनकॉग्निटो मॉड विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक कीजिए एक ब्लैक विंडो ओपन होगी इसकी एड्रेस बार में आप gmail.com खोलिए इस तरीके से उस व्यक्ति के डिटेल्स आपके स्मार्टफोन में सेव नहीं होगी।
ईमेल ऐप्स
आप प्ले स्टोर या आई स्टोर में जाकर कोई भी लोकप्रिय ईमेल ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं ऐसे में जीमेल एप पर आपका प्राइमरी अकाउंट खुलेगा और ईमेल एप पर आपका दूसरा अकाउंट एक्सेस होगा।